केदारनाथ यात्रा श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित तिथियों पर आयोजित किये जाने वाली यात्रा है जो उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में रुद्रप्रयाग जनपद स्थित भगवान शिव के पवित्र मंदिर तक कराई जाती है। इस यात्रा के प्रारंभ होने की तिथि अक्षय तृतीया है, जिसकी घोषणा महा शिवरात्रि के दिन की जाती है। इसके समाप्त होने की तिथि यम द्वितीया (दीपावली के दूसरे दिन) होती है।
  • Day1
    हरिद्वार में पहुंचें और वहां से रामपुर / सीतापुर मार्ग पर जाएं, देवप्रयाग / रुद्रप्रयाग, रामपुर / सीतापुर में पहुंचें। होटल में प्रवेश। रात भर रहें
  • Day2
  • Day3
    सुबह केदारनाथ दर्शन के लिए जाएं और गौरीकुंड लौटें, फिर रामपुर / सीतापुर। रामपुर / सीतापुर में रात भर रहें
  • Day4

यात्रा का खर्च , सुबह का नाश्ता , दोपहर का भोजन, रात का खाना, रहने की व्यवस्था, दैनिक उपयोग की सामग्री, पूजा के लिए सामग्री एवं चिकित्सा व्यवस्था

  • Day1
    यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी से रजिस्टर्ड होटल एवं गेस्ट हाउस ठहरने हेतु मुफ्त में उपलब्ध होंगे।