मंगला आरती

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी

Mangla Aarati
  • आरती की शुरुआत हर सुबह 3:00-4:00 बजे के बीच होती है।
  • श्रद्धालुओं को प्रवेश करने की अनुमति सुबह 2:30-3:00 बजे के बीच दी जाती है।
  • श्रद्धालू प्रवेश द्वार गेट नंबर 01 (ढुंडी राज गणेश) से प्रवेश कर सकते हैं।
  • 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।
  • मंदिर के प्रवेश द्वार पर ऑनलाइन टोकन दिखाना अनिवार्य है।
  • मंदिर के प्रसाद काउंटर पर प्रसाद लिया जा सकता है।
  • पेड़ा (100 ग्राम) – रु.30
  • पेड़ा (200 ग्राम) – रु.60
  • पेड़ा (400 ग्राम) - रु.120
  • श्रावण के महीने में सोमवार को मंगला आरती हेतु रूपये-१००० तथा सामान्‍य दिनों हेतु ५०० रूपये ।
  • महाशिवरात्री के दिन मंगला आरती हेतु १५०० रूपये देय होगा।

मंगला आरती

मंगला आरती दिन की सर्वप्रथम आरती है और यह प्रातः 3 बजे से 4 बजे के बीच संपन्न की जाती है। यह काशी विश्वनाथ मंदिर के सबसे प्रमुख आकर्षणों में एक है क्योंकि इस आरती में भाग लेने वाले सभी भक्तजनों को आराध्य के समीप जाकर पूजा करने की अनुमति दी जाती है। इसके दौरान चढ़ाये गए सभी पुष्प आदि हटा दिए जाते हैं, अतएव भक्तजन इस समय शिवलिंग की अपनी पूरी प्रतिष्ठा में दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद अभिषेक किया जाता है जिसमे शिवलिंग को पुनः ताजे फूलों की माला से सजाया जाता है, तथा इसके बाद प्रसाद वितरण होता है।