भोग

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी

Mangla Aarati
  • आपके द्वारा भोग हेतु भुगतान की गई मंदिर शुल्क से शास्त्री/पण्डित/पुरोहित को भोज कराया जाएगा।
  • भोग के पश्चात प्रत्येक शास्त्री को रु.101 की दक्षिणा दी जाएगी।
  • आम दिनों में प्रतिदिन भोग हेतु मंदिर शुल्क रु.2,501 है।
  • सोमवार को भोग हेतु मंदिर शुल्क रु.3,751 है।
  • श्रावण के माह में सोमवार को भोग हेतु मंदिर शुल्क रु.6,251 है।

भोग

भगवान शिव का प्रतिदिन दोपहर भोजन के बाद के बाद की जाने वाली पूजा को भोग कहते हैं। भोग लगाये जाने के बाद वाही भोग शास्त्री/पंडित/पुरोहित के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है व उन्हें दक्षिणा दी जाती है। भक्तजन मंदिर को भोग के लिए शुल्क का भुगतान करके भगवान शिव की इस पूजा के अनुष्ठान में भाग ले सकते हैं।