लघु रुद्र

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी

Mangla Aarati
  • हर दिन लघुरुद्र पूजा सुबह 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक की जा सकती है।
  • उक्त शुल्क में केवल मंदिर शुल्क ही शामिल है, जिसमें मंदिर की अनुष्ठान प्रक्रिया पूरी करी जा सकेगी।
  • उक्त निर्धारित शुल्क केवल एक परिवार के लिए मान्य होगी।
  • पूजा के दौरान, लघुरुद्र के लिए उक्त निर्धारित मंदिर शुल्क में केवल 5 लीटर तक का दूध अर्पित करने की अनुमति है।
  • श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है की वे स्वयं "पूजा सामग्री" लाने का कष्ट करें, अन्यथा यहां पर "पूजा सामग्री" के निर्धारित शुल्क का भुग्तान करें।
  • पण्डित/पुरोहित को दिए जाने वाले दान का वहन श्रद्धालू स्वयं करें।

लघु रुद्र

लघु रुद्र अनुष्ठान श्रद्धालुओं द्वारा सम्पन्नता और सुख प्राप्ति के लिए कराया जाता है। इस पूजा में भगवान शिव का गंगा जल और दूध द्वारा स्नान कराया जाता है, और इसके बाद लिंगोक्त भद्र पूजा की जाती है। इस बीच नवग्रह वैदिक मन्त्रों का उच्चारण किया जाता है, तत्पश्चात सभी देवी-देवताओं को महा मृत्युंजय मंत्र के 11,111 बार जाप करके आवाहन किया जाता है। अंत में मन्त्रों के उच्चारण के साथ आरती की जाती है।