श्रृंगार

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी

Mangla Aarati
  • उपरोक्त निर्धारित शुल्क केवल मंदिर शुल्क है।
  • सजावट का खर्च श्रद्धालू द्वारा स्वयं वहन करना होगा।
  • आम दिनों में 1 दिन के श्रृंगार हेतु मंदिर शुल्क रु.2,501 है।
  • पूर्णिमा के दिन (एक दिवसीय) श्रृंगार हेतु मंदिर शुल्क रु.3,125 है।
  • श्रावण माह के सोमवार को एक दिन के श्रृंगार हेतु मंदिर शुल्क रु.12,625 है।

श्रृंगार

काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा के लिए भक्तजन मंदिर के श्रृंगार के रूप में भी भाग ले सकते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण (सावन) का माह बहुत पवित्र और शुभ माना जाता है, और इस अवसर पर भगवान शिव के परिवार के हर सदस्य के प्रतीक का श्रृंगार किया जाता है। इस माह के हर सोमवार को विशेष श्रृंगार किया जाता है। पहले सोमवार को भगवान शिव का श्रृंगार किया जाता है, दूसरे सोमवार को भगवान शंकर और माँ पार्वती की प्रतिमा का श्रृंगार किया जाता है, तीसरे और चौथे सोमवार को श्री अर्ध्यनारीश्वर और श्री रुद्राक्क्ष्य का श्रृंगार किया जाता है। एक विशेष झूला श्रृंगार का भी आयोजन किया जाता है।