सप्तर्षि आरती

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी

Mangla Aarati
  • यह आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर में हर शाम 7:00-8:15 के बीच आयोजित करी जाती है।
  • जिन श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन टिकट बुक कराया है, उन्हें मंदिर में सीधा प्रवेश मिलेगा।
  • श्रद्धालुओं को यह सलाह दी जाती है कि वे मंदिर में शाम 6:30 (आरती से आधे घंटे पहले) प्रवेश करें।
  • 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।
  • उक्त शुल्क में केवल मंदिर शुल्क ही शामिल है, जिसमें मंदिर की अनुष्ठान प्रक्रिया पूरी करी जा सकेगी।
  • मंदिर के प्रवेश द्वार पर ऑनलाइन टोकन दिखाना अनिवार्य है।
  • उक्त मंदिर शुल्क केवल एक व्यक्ति के लिए मान्य होगी।

सप्तर्षि आरती

सप्तर्षि आरती एक प्राचीन संस्कार है जो 750 वर्षों से अधिक से चला आ रहा है। भिन्न गोत्रों से आने वाले सात शास्त्री/पुरोहित इस आरती को एक साथ सम्पादित करते हैं। ऐसी मान्यता है कि प्रतिदिन संध्या काल में सप्त ऋषि या सात प्रख्यात ऋषि आराध्य की आरती करने प्रकट होते हैं, और इसीलिए यह आरती प्रतिदिन सायंकाल सात बजे की जाती है।