अखण्ड दीप (एक दिवसीय)

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी

Mangla Aarati
  • उक्त निर्धारित शुल्क केवल एक दिन के लिए मान्य होगी।
  • उक्त शुल्क में पण्डित/पुरोहित को दिए जाने वाला दान शामिल नही होगा।

अखण्ड दीप (एक दिवसीय)

काशी विश्वनाथ मंदिर में एक अखंड ज्योति है जो प्राचीन काल से दिन रात लगातार जल रही है। यह ज्योति ज्ञान के अखंड प्रकाश की द्योतक है। भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा का प्रदर्शन करने के लिए श्रद्धालु इस अखंड दीप को प्रज्ज्वलित रखने के लिए इसमें घी डाल कर अपना योगदान दे सकते हैं।